14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 अप्रैल को गया में होगी जन अधिकार रैली : दीपंकर

भाकपा-माले 18 अप्रैल को गया में जन अधिकार रैली आयोजित करेगा. पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों से न्याय के साथ विकास की जुमलेबाजी और आंकड़ों की बाजीगरी के बाद भी बिहार विकास से जुड़े मानकों पर पिछले पायदान पर खड़ा है.

पटना : भाकपा-माले 18 अप्रैल को गया में जन अधिकार रैली आयोजित करेगा. पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों से न्याय के साथ विकास की जुमलेबाजी और आंकड़ों की बाजीगरी के बाद भी बिहार विकास से जुड़े मानकों पर पिछले पायदान पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को सबक जरूर सिखायेगी.

पहले नोटबंदी के द्वारा हमला किया गया और अब यस बैंक भी दिवालिया हो गया है. मोदी सरकार में कुछ भी सुरक्षित नहीं रह गया है. आम जनता लगातार त्रासदी -ही -त्रासदी झेल रही है. मौके पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह आदि मौजूद थे.

यह होगा कार्यक्रम : 23 मार्च से 14 अप्रैल तक जन एकता – जन अभियान चलाया जायेगा. अभियान के पहले दिन सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मार्च निकाला जायेगा और मुजफ्फरपुर में छात्र-युवाओं की बड़ी भागीदारी के साथ युवा संवाद का आयोजन किया जायेगा. 31 मार्च को सीवान में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाकपा-माले के शहीद नेता चंद्रशेखर व श्याम नारायण यादव की शहादत दिवस पर युवाओं का बड़ा जुटान होगा. समापन 18 अप्रैल को गया में आयोजित जन एकता,जन अधिकार रैली में होगा. इसके बाद 18 से 20 अप्रैल तक गया कॉलेज में पार्टी का 10 वें राज्य सम्मेलन का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें