पटना/फुलवारीशरीफ. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार मंगलवार को फुलवारीशरीफ के आलमपुर गोनपुरा पैक्स में सहकारी चौपाल का शुभारंभ किया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहकारिता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि ग्रामीण किसानों को सस्ती दर पर दवाओं की आपूर्ति के लिए पैक्सों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की जा रही है. माइक्रो एटीएम, कॉमन सर्विस केंद्र की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 4 लाख से अधिक किसानों से अबतक 33 लाख एमटी धान की खरीद हो चुकी है. 15 फरवरी तक निर्धारित 45 लाख एमटी की खरीद के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. कहा कि दस मार्च तक नुक्कड़ नाटक से राज्य के सभी 8463 पैक्सों में स्थानीय भाषा में सहकारी चौपाल का आयोजन किया जायेगा. मौके पर अपर निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, रण विजय रोशन, सरपंच, पाटलिपुत्र केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष रितेश रंजन, पैक्स अध्यक्ष आदि मौजूद थे. अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुति से कई जानकारियां दीं. मंत्री का गोणपुरा पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है