Lok Sabha Election 2024: जन सुराज पार्टी हुई रजिस्टर्ड, लोस चुनाव के लिए मिला सेब चुनाव चिह्न

Lok Sabha Election 2024 बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया है. जन सुराज पार्टी पर जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने पर सेव का चुनाव चिह्न उन्हें मिलेगा.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2024 8:04 AM

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के लिए जन सुराज पार्टी का रजिस्ट्रेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है. जन सुराज पार्टी को सेब (एप्पल) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. आयोग ने जन सुराज पार्टी को सिर्फ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया है. अब इस पार्टी की ओर से बिहार की 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर सेव का चुनाव चिह्न मिलेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को आवंटित चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गयी है. हालांकि बिहार में प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज दल की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है.

जब रेणु जी लड़ गये थे चुनाव

आम तौर पर साहित्यकारों की दुनिया चुनावों से दूर रहा करती है, पर देश के चर्चित साहित्यकार फणिश्वरनाथ रेणु 1972 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बन गये. फारबिसगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे रेणु जी के पक्ष में प्रचार करने गये उनके मित्र विधान पार्षद रामबचन राय बताते हैं कि उनके चुनाव में नारा लगा- कह दो गांव-गांव में-अबकी इस चुनाव में- वोट देंगे नाव में. रेणु जी का चुनाव चिन्ह नाव छाप था. उनके सामने उनके मित्र कांग्रेस के सरयू मिश्र उम्मीदवार थे.

जबकि, सोशलिस्ट पार्टी से लखनलाल कपूर प्रत्याशी बनाये गये थे. तीनों ही चुनावी दुनिया से अलग परम मित्र भी थे. 1942 के आंदोलन में तीनों एक साथ सक्रिय रहे थे और जेल में साथ ही बंद थे. गांवों में रेणु के पक्ष में युवाओं की टोली घूमती और प्रचार करती. चुनाव परिणाम जब आया तो रेणु जी को निराशा हाथ लगी. वे पराजित हो गये. उन्हें मात्र 6498 वोट मिले, जबकि जीतने वाले उनके मित्र कांग्रेस के सरयू मिश्र को 29750 और सोशलिस्ट उम्मीदवार लखन लाल कपूर को 16666 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें.. Lok Sabha Election 2024: आरजेडी का हेलिकॉप्टर पटना पहुंचा, जानें कितने हेलिकॉप्टरों से होगा चुनाव प्रचार

Next Article

Exit mobile version