राजनीति में आने वाले बिहार के युवा को जन सुराज लड़ायेगा चुनाव

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार का जो भी काबिल युवा राजनीति में आना चाहता है, उसे जन सुराज चुनाव लड़ायेगा. बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:47 AM

– जन सुराज युवा संवाद कार्यक्रम को प्रशांत किशोर ने किया संबोधित

संवाददाता, पटना

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार का जो भी काबिल युवा राजनीति में आना चाहता है, उसे जन सुराज चुनाव लड़ायेगा. बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं. बिहार का ऐसा युवा जो बिहार में रह रहे समाज के लिए कुछ करना चाहता है उसे हर तरीके का संसाधन जन सुराज मुहैया करवायेगा. आपको चुनाव लड़ने के लिए पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है .आपको हर तरीके का मदद जन सुराज करवायेगा. प्रशांत किशोर ने यह बातें रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज युवा संवाद कार्यक्रम में कहीं.

जन सुराज बिहार के युवाओं की जिद है

इस बैठक में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज बिहार के युवाओं की जिद है. जन सुराज बिहार में बदलाव चाहने वाले युवाओं की जिद है. जन सुराज हम सब का संकल्प है. जन सुराज व्यवस्था भी है, जिसके तहत गरीब से गरीब का बच्चा भी अगर चुनाव लड़ना चाहे, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो. इस बैठक में मौजूद युवाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शैक्षणिक योग्यता को जन सुराज में नेतृत्व करने का आधार बनाया जाना चाहिए. इस पर पीके ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि पिछले 21 महीनों से चल रहे जन सुराज अभियान को दो अक्तूबर को राजनीतिक दल बनाया जाना है. इसमें युवाओं की भूमिका और उनकी हिस्सेदारी पर चर्चा के लिए जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. आयोजन में पूरे बिहार भर से लगभग 20 हजार युवा शामिल हुए. प्रशांत किशोर के स्वागत के लिए हजारों बाइक सवार युवा शेखपुरा हाउस पहुंचे. वहां प्रशांत ने सबका अभिवादन किया और सबके साथ बापू सभागार के लिए निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version