बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज, प्रशांत किशोर बोले- 40 सीटों पर उतारेंगे महिला उम्मीदवार
बिहार विधानसभा 2025 में जनसुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बट का ऐलान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में किया. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस चुनाव में चालीस सीटों पर महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा.
Bihar News: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना के बापू सभागार में जन सुराज से जुड़ी महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें से कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारी जाएंगी. इतना ही नहीं 2030 में जो चुनाव होंगे उसमें महिलाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी. बता दें कि 2 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी के गठन का ऐलान किया जाना है.
चालीस महिलाओं को विधानसभा पहुंचाने का लक्ष्य: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी समाज में समानता के आधार पर उनकी भागीदारी संभव नहीं है. ऐसे में चालीस महिलाओं को विधानसभा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि महिला संवाद में ये प्रस्ताव भी पारित किया गए है कि महिलाओं को सरकारी गारंटी पर व्यवसाय के लिए चार फीसदी ब्याज पर लोन मिले.
15 हजार से अधिक महिलाएं हुई शामिल
पटना के बापू सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य भर से 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. जिसमें प्रशांत किशोर की मौजूदगी में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले प्रशांत किशोर ये भी ऐलान कर चुके हैं कि जब बिहार में जनसुराज की सरकार बनेगी तो 10-20 हजार की नौकरी के लिए बिहारियों को पलायन नहीं करना पड़ेगा उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: मुजफ्फरपुर, गया समेत बिहार के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
गांव-गांव घूम रहे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर बिहार में लगातार गांव-गांव घूम रहे हैं और लोगों से बिहार की बदहाली पर बात कर रहे हैं. प्रशांत किशोर दावा कर रहे हैं कि उनको मौका दिया जाएगा तो बिहार को वो देश के सबसे बेहतर राज्यों में एक बना देंगे. प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जन सुराज बिहार के 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा.