संवाददाता, पटना जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, जदयू और राजद समेत सभी राजनीतिक दलों को धूल चटाकर जन सुराज अपने बूते सरकार बनायेगा. जन सुराज आगामी दो अक्टूबर को राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित हो जायेगा जिसका नाम जन सुराज पार्टी होगा. प्रशांत किशोर ने ये बातें रविवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार के सभी जिलों के संगठन पदाधिकारियों के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जन सुराज आबादी के आधार पर टिकट वितरण करेगा. संगठन में भी उसी आधार पर प्रतिनिधित्व देगा. जन सुराज अकेले अपने दम पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और बिहार में अपनी सरकार बनायेगा. उन्होंने कहा कि चालीस महिलाओं को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जायेगा. अधिवेशन में संगठन से संबंधित कई प्रस्ताव लाये गये जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. ज्ञात हो कि दो अक्टूबर वर्ष 2022 को चंपारण के भीतिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर ने की थी. यह पदयात्रा सितंबर माह तक पूर्ण कर ली जायेगी. प्रशांत किशोर ने जन सुराज संगठन के सभी पदाधिकारियों को बूथ, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर अधिक धारदार बनाने की अपील की. इस बैठक के बाद प्रशांत किशोर ने उसी सभा भवन में जन सुराज वाहिनी के सम्मेलन का भी उद्घाटन किया. संगठन के अधिवेशन का संचालन आर के मिश्रा, एन के मंडल और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने किया. विधानपार्षद अफाक अहमद, जेपी सेनानी लछनदेव प्रसाद, संतोष महतो सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया. वाहिनी के सम्मेलन का संचालन बैद्यनाथ चौधरी और विवेक कुमार ने किया जबकि मोहित सिन्हा, डाक्टर संजय कुमार और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छैला बिहारी ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है