पटना. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी जनविश्वास यात्रा पर निकल चुके हैं. लोकसभा चुनाव में व्यापक जन समर्थन के लिए तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के जरिये तेजस्वी जनता के बीच जाकर अपने 17 महीने के कार्यों को विस्तार से बतायेंगे. जनविश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव बिहार के 32 जिलों का भ्रमण करेंगे. यह यात्रा तेजस्वी यादव की चौथी यात्रा है. वो इससे पहले तीन यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन वे अब तक किसी यात्रा को मुकाम तक नहीं पहुंचा सके. उनकी पिछली यात्राएं बीचों-बीच ही खत्म होती रही है.
तेजस्वी का बिहार दौरा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं. नीतीश कुमार के अलग होने के बाद तेजस्वी यादव जनता की अदालत में जाने की बात विश्वासमत के दौरान सदन के अंदर ही कही थी. तेजस्वी यादव आज से अगले 1 हफ्ते तक बिहार दौरे पर रहेंगे. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं. एक सप्ताह के अंदर तेजस्वी यादव बिहार के 32 जिलों का दौरा और सभा करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि हम 17 साल बनाम 17 महीने के एजेंडा को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया उन उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे.
Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द
यात्रा पर भाजपा ने सवाल खड़े किये
नीतीश कुमार की तरह तेजस्वी यादव भी अपनी यात्राओं की घोषणा करते हैं, लेकिन अब तक तेजस्वी अपनी किसी यात्रा को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाये हैं. अगर हम उनकी पिछली यात्राओं की बात करें तो 23 फरवरी 2020 से तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन यात्रा अधूरी रह गई. कोरोना संक्रमण के वजह से यात्रा को स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले भी तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले थे, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी. ए
तेजस्वी यादव की प्रमुख यात्राओं पर एक नजर
- बेटी बचाओ साइकिल मार्च – जुलाई 2018
- संविधान बचाओ न्याय यात्रा – अक्टूबर 2018
- बेरोजगारी हटाओ यात्रा – फरवरी 2020
- जन विश्वास यात्रा – 20 फरवरी 2024
जन विश्वास यात्रा पर सियासी दलों की नजर
बिहार में नेताओं की यात्राओं का एक लंबा इतिहास रहा है. कई बार यात्राओं के जरिए ही नेताओं ने सत्ता तक अपनी पहुंच बनायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 20 साल के कार्यकाल में कुल 11 यात्राएं की हैं. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा भी उनकी चौथी राजनीतिक यात्रा है. वैसे इस बात पर सबका ध्यान है कि तेजस्वी यादव इस बार अपनी इस यात्रा को मुकाम तक पहुंचा पाते हैं या नहीं. क बार फिर तेजस्वी जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. उनके प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी काम पूरा नहीं करते उनका हर काम अधूरा रह जाता है. पढ़ाई भी शुरू की लेकिन आठवीं पास करके छोड़ दिया. उन्होंने कई यात्रा की लेकिन वह अधूरा ही रह गया. जन विश्वास यात्रा भी पूरा नहीं होगा.