Coronavirus in Bihar Live Updates : पटना सहित बिहार के विभिन्न भागों में ‘जनता कर्फ्यू’ का दिखा व्यापक असर

चीन और इटली में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इस वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. उन्होंने देश की जनता से सुबह 10 बजे से शाम के सात बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की है. बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Rajat Kumar | March 22, 2020 10:54 PM
an image

मुख्य बातें

चीन और इटली में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इस वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. उन्होंने देश की जनता से सुबह 10 बजे से शाम के सात बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की है. बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लागू जनता कर्फ्यू बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में का व्यापक असर दिखा. बिहार में जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों के अपने अपने घरों से नहीं निकलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजार के साथ साथ अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे.

पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुट हुए बिहार के लोगों ने भी घरों से बाहर निकल कर कोरोना के खिलाफ जंग में देश की सेवा करने वालों के लिए थालियां, तालियां व घंटी बजाकर धन्यवाद दिया.

बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे है. इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों को लॉक डाउन करने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक पटना के साथ ही छपरा, सीवान, गोपालगंज व मुंगेर को लॉक डाउन किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. चर्चा है कि इस बैठक में बिहार के कुछ जिलों को लॉक डाउन करने पर विचार किया जा सकता है.

बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पटना एम्स में एडमिट किडनी रोग का इलाजरत मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से मौत की निदेशक डॉ प्रभात कुमार ने की पुष्टि है.

सहरसा में शंख और घंटी बजाती महिलाएं 

जनता कर्फ्यू में पीएम मोदी ने लोगों से थाली बजाने की अपील का असर सहरसा में दिखा. शहर के महावीर चौक से सटे मोहल्ला में शंख व घण्टी बजाती हुई महिलाएं दिखीं.

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

बिहार के लखीसराय में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा. लखीसराय के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

पटना साहिब में जनता कर्फ्यू का असर 

जनता कर्फ्यू का असर पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर भी मिला. आम दिनों में भीड़ से भरे रहने रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा.

भारत नेपाल सीमा पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर

बिहार के सोनबरसा में भारत नेपाल सीमा स्थिति हनुमान चौक पर बंदी का नजारा देखने को मिला. सोनबरसा मेन चौक पर सभी दुकान बंदी और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. 

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की बिहार की जनता से अपील 

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आज बिहार दिवस है और आज के दिन हम अपने सम्पूर्ण शौर्य को कोरोना वाइरस से बचाने में लगाएंगे

बिहार के फुलवारी शरीफ में जनता कर्फ्यू पर खाली सड़के 

फुलवारी शरीफ में जनता कर्फ्यू का नजारा साफ दिख रहा है. सुबह सात बजे जहाँ भीड़ भाड़ और चाय पान की दुकानों पर लोगो का जमघट लगा रहता था वहाँ आज सन्नाटा पसरा है. जो दुकान सुबह छः बजे से खुलने लग जाती थी वो दुकानें बंद हैं. गलियों से लेकर मुहल्ले मुख्य सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.

राजधानी पटना में दिख रहा है पीएम मोदी के अपील का असर 

बिहार की राजधानी पटना में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. सड़के सुनसान है और दुकानें भी बंद है. राजधानी पटना में लोगों पर पीएम मोदी के अपील का असर दिख रहा है.

आज बंद रहेगा महाबोधि मंदिर

जनता कर्फ्यू में विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर भी आज बंद रहेगा. बिहार के बोधगया कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शनिवार से नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके तहत मंदिर परिसर में हर हाल में एक समय में 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौजूदगी पर रोक लगा दी गयी है, जबकि मंदिर के गर्भगृह में एक वक्त में मात्र तीन श्रद्धालुओं को ही इंट्री दी जा रही है.

बिहार के हर जिले में दिख रहा है जनता कर्फ्यू का असर 

जनता कर्फ्यू का असर बिहार में राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. बिहार के जहानाबाद, सिवान,बेगूसराय, आरा, गया समेत लगभग हर जिलों की दुकानें लगभग बंद है और सड़कों पर भी लोग बहुत कम ही दिख रहे हैं.

बिहार दिवस के कार्यक्रम स्थगित

बिहार दिवस के कार्यक्रम आज स्थगित. कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को होने वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है. 22 से 24 मार्च तक होने वाले थे कार्यक्रम

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने की अपील 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार की जनता से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है

जनता कर्फ्यू से ठीक पहले पीएम मोदी किया ट्विट

जनता कर्फ्यू से ठीक पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर जनता जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहार में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है, पटना में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें दिख रही हैं

Exit mobile version