बिहार उपचुनाव: सभी सीटों पर पिछड़ रहे प्रशांत किशोर के उम्मीदवार, जानिए जनसुराज का प्रदर्शन…

Bihar By Election Result: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रही काउंटिंग में जनसुराज का प्रदर्शन कैसा है. इसकी जानकारी सामने आयी है. जानिए क्या है ताजा अपडेट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 23, 2024 10:48 AM

बिहार उपचुनाव 2024: प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम (Bihar By Election Results 2024) आज शनिवार को सामने आने वाला है. वोटों की गिनती सुबह से शुरू हो चुकी है. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. काउंटिंग के दिन सबकी नजरें जनसुराज पर भी टिकी हुई हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के साथ उतरी है. इस चुनाव को बिहार चुनाव 2025 से पहले सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. वहीं जब शनिवार को 4 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई तो जनसुराज के उम्मीदवार भी रेस में दिखे.

शुरुआती राउंड में पीछे हुआ जनसुराज

जनसुराज पार्टी का गठन होने के बाद इस पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने जीत को लेकर कई दावे किए. जनसुराज की चर्चा अभी बिहार के सियासी गलियारे ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच भी है. इस उपचुनाव में जनसुराज पर जनता कितना भरोसा दिखाती है और एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों को मात देने में यह पार्टी कितना सफल होगी, इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. फिलहाल जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो शुरुआत के कुछ राउंड में चारो सीटों पर जनसुराज के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर ही बने दिखे.

ALSO READ: प्रशांत किशोर के लिए आज अग्निपरीक्षा, जानिए बिहार उपचुनाव का रिजल्ट जनसुराज के लिए क्या करेगा तय…

बेलागंज में जनसुराज का प्रदर्शन

गया के बेलागंज विधानसभा सीट के वोटों की काउंटिंग शुरू हुई तो शुरुआती तीन राउंड तक जनसुराज के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर दिखे. बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ को तीसरे राउंड तक की गिनती तक 13367 मत मिले थे जबकि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को इस राउंड तक 18322 को मत मिले थे. जबकि जनसुराज के प्रत्याशी अमजद को 4862 मत मिले थे.

तरारी में जनसुराज एनडीए और महागठबंधन से पीछे

तरारी विधानसभा उपचुनाव में भी चौथे राउंड की गिनती पूरी होने तक बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे दिखे. दूसरे नंबर पर इस राउंड तक भाकपा माले के प्रत्याशी रहे. जबकि जनसुराज की किरण देवी दोनों से पीछे दिखीं.

इमामगंज में जनसुराज का प्रदर्शन

इमामगंज विधानसभा सीट के वोटों की गिनती में चौथे राउंड तक राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 20086 मत मिले. जबकि एनडीए प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को 20653 मत मिले. वहीं जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 15608 मत मिले थे. हालांकि सातवें राउंड तक की मिली ताजा जानकारी के अनुसार, इस राउंड की गिनती तक राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 26834 मत मिले थे. वहीं एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 29131 मत तो इसी राउंड की गिनती तक जनसुराज के प्रत्याशी डॉ.जितेंद्र पासवान को 21828 मत मिले थे.

रामगढ़ में शुरुआती राउंड में जनसुराज काफी पीछे

रामगढ़ में जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा, राजद और बसपा प्रत्याशियों के बीच टक्कर दिखी. शुरुआती रूझान में बसपा के प्रत्याशी सबसे आगे दिखे जबकि शुरुआती कुछ राउंड की गिनती तक यहां जनसुराज प्रत्याशी काफी पिछड़ते दिखे. जहां तीनों उम्मीदवार को 10 हजार से अधिक वोट मिल चुके थे वहीं जनसुराज प्रत्याशी सुशील कुशवाहा को एक हजार वोट भी तबतक नहीं मिले थे.

यह शुरुआती रुझान है.. अभी उतार-चढ़ाव का दौर चलेगा

बता दें कि अभी यह शुरुआती रूझान ही है. वोटों की गिनती खबर लिखे जाने तक जारी थी. रूझानों में बदलाव आता रहता है. जब आखिरी राउंड की गिनती पूरी हो जाएगी उसके बाद ही यह तय होगा कि इस उपचुनाव में किस सीट पर किस उम्मीदवार ने क्या प्रदर्शन किया और किसने जीत हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version