संवाददाता,पटना जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी का लाभ जन सुराज को मिलेगा. इसका क्वांटम कितना होगा, इसका आकलन करना अभी संभव नहीं है. गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में आये प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा एक राजनीतिक विंडो खुला रखते हैं,ताकि एक गठबंधन में राजनीतिक परिस्थिति विपरीत होने पर दूसरे गठबंधन की तरह झांक सकें. प्रशांत किशोर ने हाल ही में आयी एक चुनावी सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें प्रशांत किशोर की लोकप्रियता बढ़ने के दावे किये गये हैं. प्रशांत किशोर ने उत्तर और दक्षिण भारत के समाजवादियों का पूंजी के लेकर जो दृष्टिकोण है, उस पर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के समाजवादी अपने को पूंजी से दूर रखते हैं, ताकि इसको लेकर लोग उन पर उंगली नहीं उठा सके.वहीं,दक्षिण के समाजवादी पूंजी और पूंजीपतियों को साथ लेकर चलते हैं. इसलिए दक्षिण के राज्य आज विकास के पैमाने पर उत्तर के राज्यों से कहीं आगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

