JantaCurfewMarch22 : हरसंभव उपाय कर रही सरकार, ‘जनता कर्फ्यू’ में करें रचनात्मक कार्य : सुशील मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 को 'जनता कर्फ्यू' की अपील के समर्थन में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार हरसंभव उपाय कर रही है. खतरा अभी टला नहींहै. सावधानी ढीली नहीं पड़नी चाहिए. साथ ही उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' के दौरान घर में रह कर रचनात्मक कार्यों में समय बिताने की बात कही है.

By Kaushal Kishor | March 21, 2020 7:13 PM

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 यानी रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है. ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार हरसंभव उपाय कर रही है. गैरजरूरी कार्यक्रम और यात्राएं स्थगित हैं.

उन्होंने कहा है कि इतना किये जाने के बावजूद भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 275 हो जाना साबित करता है कि अभी ना खतरा टला है और ना सावधानी ढीली पड़नी चाहिए. रविवार, 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने-अपने घर में ही समय बिताना चाहिए.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ लोगों के सामूहिक संयम को सामुदायिक संक्रमण के विरुद्ध प्रभावी अस्त्र के रूप इस्तेमाल करने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जो लोग इसका विरोध या उपहास कर रहे हैं, वे बताएं कि क्या अनमोल मानव जीवन की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं?”

साथ ही ट्वीट कर कहा है कि ”भागदौड़ की जिंदगी के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ स्वयं को एक दिन घर में सीमित रख कर इनडोर गेम, योग, स्वाध्याय, संगीत और बागवानी जैसे रचनात्मक कार्यों में समय बिताने का अवसर बन सकता है.”

Next Article

Exit mobile version