पटना में इंडिगो एयरलाइंस(Indigo Airlines) के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या(Indigo Manager Murder) का मामला अब सियासी रंग पकड़ता दिख रहा है. विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार में अब अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अब पुलिस को फ्री हैंड देने का समय आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाप संरक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री अब किस बात की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अब पुलिस को फ्री हैंड देने का समय आ गया है.
पप्पू यादव ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या के तार एयरपोर्ट से लेकर छपरा तक जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस हत्याकांड में राजनीतिक साजिश की संलिप्तता की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि पटना के 1 किलोमीटर के दायरे में ही पूरा मंत्रालय है लेकिन फिर भी शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हत्या की घटना हो रही है.इस पूरे मामले की जांच उन्होंने सीबीआई से कराने की मांग की है.
Also Read: पटना में इंडिगो मैनेजर हत्याकांड मामले की जांच करेगी SIT, पुलिस को CCTV में दिखे दो युवकों की तलाश
Posted By :Thakur Shaktilochan