बिहार में निवेश करेगी जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के साथ ऑनलाइन बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:03 AM

संवाददाता, पटना

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के साथ ऑनलाइन बैठक की. इसमें राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे प्रमुख कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गयी. विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह और सहकारिता मंत्रालय दिल्ली के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जापान सरकार एजेंसी के माध्यम से भारत में कुल 82 योजनाओं में निवेश कर रही है. एजेंसी की ओर से मुख्यत: मूल्य संवर्द्धन, आधारभूत संरचना निर्माण, क्षमता विकास, मार्केट लिंकेज, फसल विविधीकरण आदि योजनाओं में निवेश करने की संभावना तलाशी जा रही है. अपर निबंधक प्रभात कुमार ने वेजफेड के तहत सब्जी की मार्केटिंग की जानकारी दी. सहकारिता मंत्री ने बताया कि सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया गया है. इसमें 43000 सब्जी उत्पादक किसान हैं. सचिव ने बताया कि जेआइसीए के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. जल्द ही एक टीम गठित कर सहकारिता क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं की तलाश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version