जयंत राज व संजय सिंह ने किया जनसंपर्क अभियान

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:39 AM

पटना. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और विधान पार्षद संजय सिंह ने शनिवार को बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस मौके पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार के साथ-साथ अपने अमरपुर क्षेत्र में भी कई सड़कों को बनवाया है, जो बाकी हैं उसे भी बनवाने का काम कर रहा हूं. आप लोगों ने पहली बार विधायक बनाकर भेजा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर मंत्री बनाया. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई काम नहीं छूटेगा. वहीं, विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दूरदर्शिता से अगले 10-20 साल के लिए लीडरशिप तैयार करते हैं. उन्होंने अमरपुर में जयंत राज को विधायक बनाया, फिर मंत्री बना कर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी. मुख्यमंत्री के हाथों में जादू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version