पेपर मिल में सो रहे कर्मी को जेसीबी ने कुचला, मौके पर मौत
patna news: पटना सिटी. पेपर मिल में काम करने वाले 55 वर्षीय कर्मी उपेंद्र राय की मौत मिल के अंदर जेसीबी से कुचल कर हो गयी. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित पेपर मिल में घटी.
पटना सिटी. पेपर मिल में काम करने वाले 55 वर्षीय कर्मी उपेंद्र राय की मौत मिल के अंदर जेसीबी से कुचल कर हो गयी. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित पेपर मिल में घटी. घटना की सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और जांच की. मौके पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार भी पहुंचे और मामले में छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ठेका पर काम करने वाले श्रमिक की हत्या हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि समस्तीपुर कल्याणपुर सिंगिंया निवासी 55 वर्षीय उपेंद्र राय महुली स्थित पेपर मिल में कर्मी था. मंगलवार को पेपर मिल में वह सो रहा था. इस दौरान कागज का बंडल हटाने के क्रम में जेसीबी का चक्का सिर पर चढ़ गया. इस बात का पता चालक को भी नहीं चला. बताया जाता है कि जेसीबी पर चालक व दो श्रमिक भी थे. बुधवार सुबह मिल में काम करने पहुंचे श्रमिकों ने देखा कि खून से लथपथ उपेंद्र का शव पड़ा है. पुलिस ने छानबीन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जेसीबी से सिर कुचल कर उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को भी सूचना दी गयी है. घटना से जुड़े हर बिंदु छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की लापरवाही से घटी घटना के बाद से चालक फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है