पटना. 12वीं में पढ़ाई जेडी वीमेंस कॉलेज में ही जारी रखने की मांग को लेकर छात्राओं ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सामने नेहरू पथ के दोनों लेन को जाम कर दिया. वे सड़क पर बैठ गयीं वी वांट जस्टिस, हमारी मांगें पूरी करो जैसे नारे लगाने लगीं. इस वजह से नेहरू पथ (बेली रोड) पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
पुलिस ने किसी तरह वहां से छात्राओं को हटाया, इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि हमें 11वीं के बाद कॉलेज से निकाला जा रहा है और कहा जा रहा है कि स्कूल में जाकर 12वीं की परीक्षा दीजिए. अब वे किस स्कूल में जायेंगी, कहां परीक्षा देंगी. यह समझ में नहीं आ रहा है.
कुछ दिन पहले ही यह नियम लाया गया है कि कॉलेज से अब 11वीं के बाद 12वीं की पढ़ाई नहीं होगी. इसके बाद से दो दिन पहले से सत्र 2023 में कॉलेजों में इंटर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को प्लस टू स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है. इससे सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स नाराज हैं.
प्रशासनिक महकमे में मची अफरा-तफरी
पटेल भवन के सामने से हटने के बाद छात्राएं मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गयीं. इससे प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. तत्काल कई थानों की पुलिस फोर्स को मुख्यमंत्री आवास के पास बुलाया गया. वहां पर महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण छात्राएं मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गयीं और वहीं, धरना और नारा लगाना शुरू कर दिया. इससे पूर्व नेहरू पथ पर जाम के कारण एक ओर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक, तो दूसरी ओर आइजीआइएमएस के आगे तक गाड़ियां जाम में फंस गयीं.
नेहरू पथ फ्लाइओवर पर भी काफी दूर तक जाम लगा रहा. इधर, पुलिस वाले छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा था. कई राहगीर भी छात्राओं से उलझ गये, लेकिन उन्हें भी पीछे हटना पड़ा. करीब एक बजे दिन में किसी तरह छात्राओं को मनाकर जाम हटाया गया. वहीं, एएन कॉलेज के छात्रों ने भी बोरिंग रोड को भी करीब दो घंटे तक जाम कर दिया, इससे मार्ग पर दो घंटे के लिए जाम की स्थिति बन गयी.
पीपीयू के कॉलेजों में लगभग 34 हजार सीटें इंटर में
बताया जाता है कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के पटना व नालंदा जिले के 26 कॉलेजों में इंटर की करीब 34 हजार से अधिक सीटें हैं. अब ये सभी स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं. सोमवार को पीपीयू के लगभग सभी कॉलेजों में स्टूडेंट्स ने इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से मिल कर अपनी समस्या को रखा.