कैंपस : बेटियों की सुरक्षा को लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

जेडी वीमेंस कॉलेज में कोलकाता और उत्तराखंड में रेप और मर्डर जैसी वारदात को लेकर शिक्षिकाओं और छात्राओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 6:20 PM
an image

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में कोलकाता और उत्तराखंड में रेप और मर्डर जैसी वारदात को लेकर शिक्षिकाओं और छात्राओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन को लेकर छात्राओं ने अपनी सुरक्षा व अपने हक के लिए आवाज उठायी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि आज हम समानता की बात करते हैं, लेकिन आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. समाज में महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलने की जरूरत है. इस अवसर पर डॉ रेखा मिश्रा, प्रो वीना अमृत, प्रो पूनम कुमारी , प्रो मालिनी वर्मा , प्रो स्मृति आनंद इत्यादि मौजूद थीं. जेडी वीमेंस की छात्र संघ की को-ऑर्डिनेटर मृणाल मंजरी और अन्य छात्राओं ने यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version