कैंपस : अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में जेडी वीमेंस कॉलेज की टीम बनी विजेता
जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेडी वीमेंस कॉलेज और एएन कॉलेज के बीच खेला गया
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेडी वीमेंस कॉलेज और एएन कॉलेज के बीच खेला गया. आधे घंटे तक चले इस मैच में जेडी वीमेंस कॉलेज ने 51अंक हासिल कर एएन कॉलेज को हराया. मैच के दौरान दोनों कॉलेजों की छात्राएं अपनी-अपनी टीम को प्रोत्साहित करती दिखीं. मैच के दौरान कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, खेल को-ऑर्डिनेटर डॉ स्मृति आनंद, स्पोर्ट्स इंचार्ज शांता झा उत्साहवर्धन करती दिखीं. वहीं तीसरे स्थान के लिए गंगा देवी महिला कॉलेज और एसपीएम कॉलेज उदंतपुर बिहारशरीफ के बीच मैच आयोजित किया गया. इसमें गंगा देवी महिला कॉलेज की टीम ने 20 अंक प्राप्त किया और तीसरा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में जेडी वीमेंस कॉलेज की टीम विजेता रही, दूसरा स्थान एएन कॉलेज और तीसरे स्थान पर गंगा देवी महिला कॉलेज की टीम रही. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आपको टीम के साथ को-ऑर्डिनेशन और नेतृत्व करने का मौका देती हैं. हार-जीत बस इसका पहलू है. मेरी नजर में आप सभी विजेता हैं, क्योंकि आप सभी ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, साथ ही टीम स्पिरिट के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. मैच बिहार कबड्डी एसोसिएशन के रेफ्री की देख-रेख में आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है