बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने किया उम्मीदवार का एलान, ललन प्रसाद को मिला टिकट

Bihar MLC By-Election: एनडीए उम्मीदवार ललन प्रसाद ललन प्रसाद शेखपुरा के रहने वाले हैं. ललन प्रसाद जदयू के जमीनी नेता हैं और छात्र जीवन से ही सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीति करते आए हैं. ललन प्रसाद अति पिछड़ा समाज से आते हैं और धानुक जाति के हैं.

By Ashish Jha | January 7, 2025 1:47 PM
an image

Bihar MLC By-Election: पटना. बिहार की एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. जदयू ने ललन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. ललन प्रसाद अतिपिछड़ा समाज के धानुक जाति से आते हैं और समता पार्टी के समय से ही सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई विधान परिषद की एक सीट एनडीए में जदयू के खाते में आई है.

स्थापना काल से पार्टी से जुड़े हैं ललन

जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए ने ललन प्रसाद को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे. 52 साल के ललन प्रसाद पार्टी के स्थापना काल से जनता दल यूनाइटेड से जुड़े हुए हैं. 2001 से 2005 तक घाट कुसुंबा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रहे. साल 2009 से 2013 तक शेखपुरा में जदयू के जिला उपाध्यक्ष रहे. इसके साथ ही स्थावां के विधानसभा प्रभारी का दायित्व भी पार्टी ने उन्हें सौंपा था.

जदयू संगठन में संभाल चुके हैं कई जिम्मेदारी

ललन प्रसाद शेखपुरा के जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह शेखपुरा में पार्टी और संगठन विस्तार के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं. जदयू नेता ललन प्रसाद समता पार्टी के गठन के समय से ही काफी सक्रिय रहे और पूरी निष्ठा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी और संगठन के लिए काम करते रहे. वह तीन बार जिला पार्षद रहे है और उनकी छवि एक बेदाग नेता के रूप में है. एनडीए ने सर्व सम्मति से उन्हें एमएलसी उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Exit mobile version