Bihar Politics: जदयू ने प्रशांत किशोर को बताया हवा का झोंका, पटना की सड़कों पर लगाया ये पोस्टर

Bihar Politics: जदयू और जन सुराज के बीच बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मंगलवार को जनसुराज ने पोस्टर लगाया था. आज बुधवार को जदयू ने पोस्टर के जरिए प्रशांत किशोर को हवा का झोंका बताया है.

By Abhinandan Pandey | January 8, 2025 12:50 PM

Bihar Politics: जदयू और जन सुराज के बीच बिहार में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मंगलवार को जनसुराज के विकार कुमार ज्योति ने प्रशांत किशोर की फोटो के साथ पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया था. पोस्टर में लिखा था कि ‘मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे. अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे और कुछ देकर जाएंगे. वहीं अब JDU ने पोस्टर के जरिए जन सुराज को जवाब दिया है.

पोस्टर के जरिए प्रशांत किशोर पर कसा तंज

बता दें कि जदयू के पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह ने इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगवाया गया है. पोस्टर के जरिए प्रशांत किशोर पर तंज कसा गया है. पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की भी तस्वीर है. उस पर लिखा गया है आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए. तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.

पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर

Also Read: ओमान में बिहार का युवक हुआ टॉर्चर, पासपोर्ट छीना तो 4 महीने तक यहां गुजारी रात

जनसुराज ने की थी पोस्टर वॉर की शुरूआत

दरअसल इस पोस्टर वॉर की शुरुआत जनसुराज की ओर से की गई थी. जनसुराज पार्टी की तरफ से एक पोस्टर जारी कर कहा गया था कि कुछ लेकर जाएंगे, कुछ देकर जाएंगे. मकर संक्रांति बाद श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे. अब जदयू ने इसपर अपना जवाब प्रकट किया है. जेडीयू की तरफ से भी एक पोस्टर जारी कर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा गया है. आवारा हवा का झोका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए.

Next Article

Exit mobile version