20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: तेजस्वी यादव के ‘DK टैक्स’ वाले बयान पर जदयू फायर, एक कोड वर्ड से गरमायी बिहार की राजनीति

Video: तेजस्वी यादव ने एक कोड वर्ड मीडिया के आगे कहा तो जदयू भी फायर है. तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने हमला बोला है. जानिए क्या है पूरा विवाद...

तेजस्वी यादव का एक बयान फिर से सुर्खियों में है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान ‘डीके टैक्स’ का जिक्र किया. तेजस्वी यादव ने इशारे ही इशारे में कोड के जरिए कुछ आरोप गढ़े तो जदयू भी अब मैदान में खुलकर उतरा है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि वो टैक्स पर ज्ञान नहीं दें. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ऊपर ताबड़तोड़ हमले किए और नीतीश कुमार के काम की तारीफ की.

तेजस्वी ने ‘डीके टैक्स’ कहकर छेड़ा नया विवाद

दरअसल, मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार में ना तो डीजीपी की चलती है और ना ही मुख्य सचिव की कुछ चल रही है. वो सजा कर रखने वाला पद भी नहीं रह गया. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो इनको बुलाते भी नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार चलाने का काम रिटायर अधिकारी ही चला रहे हैं. बिहार में अभी ‘डीके टैक्स’ चल रहा है. बिहार में वसूली और अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हेराफेरी चल रहा है. काबिल और परफॉर्मर अफसरों वो IAS हों या IPS, उनको शंट कर दिया गया है.

ALSO READ: Video: ‘पापा रोए फिर टांगी से मम्मी का गला काट दिए…’ बिहार में सनकी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

तेजस्वी पर जदयू का पलटवार

तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स की बात कही तो जदयू ने भी हमला बोला. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने वीडियो जारी करके हुए कहा -‘ नीतीश कुमार का काम बोलता है. तेजस्वी यादव आप टैक्स पर ज्ञान दे रहे हैं. लगता है आपका राजनीतिक दिमाग खराब हो गय है. सच तो यह है कि आपकी आवाज से आतंक राज का राजनीतिक बदबू आ रही है.’

क्या है डीके टैक्स?

तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स का जिक्र करके एक सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर यह डीके टैक्स क्या है. दरअसल, तेजस्वी यादव DK से किस नाम की तरफ इशारा दे रहे हैं ये कहा नहीं जा सकता. लेकिन जिस तरह से बिहार में अधिकारियों के ही ऊपर बोलते हुए तेजस्वी ने इसका जिक्र किया उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े अधिकारी या नेता के नाम की ओर उनका इशारा है. बिहार में कभी RCP टैक्स भी सुर्खियों में बना रहा जब बयानों में इसका जिक्र होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें