JDU-BJP News: बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच सीटों की दावेदारी शुरू हो गई है. बिहार जदयू के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी एक बराबर सीट पर लड़ेगी. उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा कि सीट का फार्मूला क्या रहेगा ये गठबंधन के अंदर की बात है और एनडीए में शामिल दल चट्टानी एकता के साथ जुड़े हुए है.
एनडीए का प्रदर्शन होगा बेहतर
उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की राजनीति में कोई पार्टी बड़ी या छोटी नहीं है और हमारी पार्टी कभी छोटी नहीं रही. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर लड़ी थी लेकिन जदयू किशनगंज हार गई. इस साल के लोकसभा चुनाव में जीतनराम मांझी आ गए, तो एक सीट कम लड़े. आगे उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा और एनडीए का प्रदर्शन बेहतर होगा. कुशवाहा ने यह भी याद दिलाया कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 2025 में 225 सीट पार होंगे।
लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए बिहार जदयू अध्यक्ष ने कहा कि यह रिजल्ट नीतीश कुमार की देन है. बिहार में सीएम नीतीश का कोई विकल्प नहीं है. गठबंधन का फेस वही रहेंगे. एक आंकड़ा देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में पार्टियों को मिली बढ़त की गिनती में एनडीए 177 सीट पर आगे था जिसमें जेडीयू 74 पर, बीजेपी 68 पर , लोजपा 29 पर और हम 6 पर को बढ़त मिली है.
2020 में कैसा था सीट शेयरिंग फार्मूला
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजग में नीतीश कुमार की जदयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर लड़ी थी. मुकेश सहनी की वीआईपी को बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें दी थी. वहीं जीतन मांझी की हम पार्टी को जदयू ने अपने कोटे से 7 सीटें दी थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बिजली कनेक्शन की नई दरें तय, 3 से 150 किलोवाट तक का रेट जानिए
चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA पूरा करेगी कार्यकाल, बिहार के EX CM ने की भविष्यवाणी