बिहार को नरेंद्र मोदी सरकार से मिला विशेष पैकेज? भाजपा ने किया दावा तो जदयू ने मांगा हिसाब, दी ये चेतावनी…
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जदयू और भाजपा आमने-सामने हो गयी है. बीजेपी ने केंद्र से विशेष सहायता राशि मिलने की बात की तो उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेताओं से हिसाब मांग लिया. जानें बीजेपी का रिएक्शन...
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (special state status) देने की मांग को लेकर अब एनडीए के अंदर घमासान मचा हुआ है. भाजपा ने इस मुद्दे पर बिहार को विशेष सहायता केंद्र से मिलने की दलील सामने रखी तो अब जदयू ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल खड़े कर दिये हैं और भाजपा से पूछा है कि विशेष पैकेज का ये पैसा किन-किन मदों में मिला और कैसे मिला, इसका हिसाब दें.
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि भाजपा भी बिहार में सरकार के साथ है. भाजपा के लोग भी सरकार में शामिल हैं. इसलिए उन लोगों को यह बताना चाहिए कि विशेष सहायता की राशि कहां और और किस मद में खर्च हुई है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की जरुरत नहीं है. अगर नीति आयोग की रिपोर्ट में यह माना गया है कि बिहार पिछड़ा है तो बिहार को विकसित बनाने के लिए केंद्र को इसे विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को सलाह दी और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा के लिए सभी पार्टियों को मिलकर और खासकर भाजपा के लोगों को इसे इगो का विषय बना लेना चाहिए और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. बिहार को वाजिब हक दिलाने के लिए ये कदम जरुरी है. वहीं आने वाले समय में विशेष राज्य के मुद्दे पर जदयू के तरफ से आंदोलन करने की बात चेतावनी भी उपेंद्र कुशवाहा ने दे दी. बता दें कि विशेष राज्य के दर्जा पर सूबे की सियासत अभी गरमायी हुई है.
Also Read: बिहार सरकार नीलाम करेगी झारखंड स्थित छह कंपनियां, जानिए कब और कैसे आप लगा सकते हैं बोली
गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की जरुरत को भाजपा नेताओं ने जरुरी नहीं बताया था और इसके लिए यह दलील दी थी कि बिहार को केंद्र की तरफ से विशेष सहायता मिलती है. विशेष राज्य के दर्जे वाले प्रदेश से अधिक राशि बिहार को दी गई है. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब अपनी प्रतिक्रिया दी तो सियासत गरमायी. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराया और प्रदेश को विकसित बनाने के लिए इसे जरूरी बताया. जिसके बाद जदयू ने इस मुद्दे पर सक्रियता तेज कर दी.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भाजपा नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई. राज्य सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन्हें इस मुद्दे पर कुछ कहना है उन्हें आपस में मिल बैठ कर इसपर बातचीत करनी चाहिए. नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष निगाह बिहार पर है और उन्होंने बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया है, जिससे बिहार का विकास हो रहा है.
दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि प्रधानमंत्री ने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज देने का ऐलान किया था और ये राशि दिया भी. इसके अलावा 86 साल तक दो भागों में बंटी मिथिला को जोड़ने के लिए रेल सेतु का निर्माण 516 करोड़ की लागत से कराया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan