जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) में इसबार जदयू पार्टी की भी सक्रियता दिखेगी. जेडीयू की ओर से इस चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी. जदयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. इसे लेकर फिलहाल दो उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है, अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर भी उम्मीदवारों को लेकर विचार हो रहा है. उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष की नीतीश कुमार से मुलाकात
बता दें कि जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर जदयू ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. इसकी सुगबुगाहट पिछले दिनों से ही शुरू हो चुकी थी जब जम्मू-कश्मीर के जदयू प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
ALSO READ: Bihar Land Survey: बिहार में आपकी जमीन दूसरे के नाम ना हो जाए, भूमि सर्वे में बरतें ये सावधानी…
पार्टी के प्रदेश महासचिव पर कार्रवाई
इस बीच, जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए जम्मू -कश्मीर के नेता और पार्टी महासचिव विवेक बाली को निलंबित कर दिया है. दरअसल, विवेक बाली ने पत्थरबाजों को जेल से रिहा करने को लेकर चुनावी वादा किया था. पार्टी ने विवेक बाली के बयानों को उनका निजी मत करार दिया था. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
जदयू अन्य राज्यों में भी पांव पसारने की कर रही कोशिश
गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब नीतीश कुमार हैं. वहीं जदयू ने दिल्ली में पार्टी की बैठक में यह तय कर लिया था कि पार्टी अब देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगी. झारखंड और उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवार उतार सकती है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से जदयू गदगद है. एकतरफ जहां भाजपा अकेले बहुमत लेकर सरकार नहीं बना सकी तो वहीं जदयू की भूमिका वर्तमान एनडीए सरकार में बेहद अहम है. जदयू अन्य प्रदेशों में भी लगातार सक्रिय रही है और एनडीए में रहते हुए भी भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ा है.