JDU में अब लोकसभा प्रभारी का भी होगा पद, सभी मुख्यालय और जिलों में बनेगा जदयू सेल, जानें रणनीति…

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए मुख्यालय और जिला स्तर पर सेल बनाया जा रहा है. इस संबंध में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था. इस सेल के लिए पुरुष और महिला पदाधिकारियों का अलग-अलग पैनल तैयार कर लिया गया है. इस पैनल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा कर अंतिम इस पैनल को अंतिम रूप दिया जायेगा. आरसीपी सिंह ने यह बातें शनिवार को क्षेत्रीय संगठन पदाधिकारियों के साथ लगातार दूसरे दिन लंबी बैठक के दौरान कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2021 10:12 AM
an image

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए मुख्यालय और जिला स्तर पर सेल बनाया जा रहा है. इस संबंध में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था. इस सेल के लिए पुरुष और महिला पदाधिकारियों का अलग-अलग पैनल तैयार कर लिया गया है. इस पैनल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा कर अंतिम इस पैनल को अंतिम रूप दिया जायेगा. आरसीपी सिंह ने यह बातें शनिवार को क्षेत्रीय संगठन पदाधिकारियों के साथ लगातार दूसरे दिन लंबी बैठक के दौरान कहीं.

जदयू संगठन और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा सेल

आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सेल जदयू संगठन और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा. साथ ही सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सहायता देगा. बहुत जल्द इस सेल की इकाई हर जिले में भी गठित की जायेगी. बैठक में एक ओर संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए सभी जिलों में सुयोग्य लोगों को चिह्नित किया गया. साथ ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर लोकसभा प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी. इससे पहले पार्टी में विधानसभा प्रभारी हुआ करते थे, लेकिन अब पार्टी ने सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों के लिए भी लोकसभा प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है.

संगठन और चुनाव के काम पर एक साथ ध्यान रखने का निर्देश

आरसीपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से कहा कि संगठन और चुनाव के कार्यों पर एक साथ ध्यान रखें. प्रत्येक जिले में पार्टी के प्रति समर्पित साथियों को सम्मान और योग्यता के अनुरूप स्थान देना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले अनुभवों को ध्यान में रखकर पार्टी संगठन को अभी से चुनावी रणनीति पर भी नज़र रखनी होगी. उन्होंने सभी प्रभारियों को लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों के चयन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. इन प्रभारियों के लिए भी नामों का पैनल तैयार होगा.

हर बूथ तक मजबूती

आरसीपी सिंह ने कहा कि हर बूथ तक हमारी मजबूत उपस्थिति है. हमारे कार्यकर्ता भी पार्टी के विचारों के प्रति निष्ठा रखते हुए दिन-रात काम में लगे रहते हैं. उन्होंने पदाधिकारियों से विपक्ष के दुष्प्रचार और अफवाहों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास-कार्यों को भी नीचे तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जदयू के पास प्रदेश में निर्णायक ताकत पहले भी थी और आगे भी रहेगी, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं रहना चाहिए.

Also Read: दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले डिप्टी सीएम, जानें कब होगा बिहार में कैबिनेट विस्तार, किसका पलड़ा रहेगा भारी!
ये रहे मौजूद

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, परमहंस, अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, डॉ सुहेली मेहता, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी सुनील कुमार, डॉ विपिन कुमार यादव, अशोक कुमार बादल, अरुण कुशवाहा, पंचम श्रीवास्तव और आसिफ कमाल शामिल रहे.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Exit mobile version