Bihar Politics: बिहार में पुल निर्माण पर सियासत तेज, जेडीयू का दावा- सीएम नीतीश ने बनवाए 1874 पुल
Bihar Politics: JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गोपालगंज में 1975 से 2005 तक 6 पुल बने थे वहीं नीतीश कुमार के शासन में आने केक बाद 2005 से 2024 तक 42 पुल बन चुके हैं. इसी तरह पूरे बिहार में 1975 से 2005 तक कुल 220 पुल बने थे. वहीं 2005 से अब तक पुल निगम ने 1874 पुल बनाए हैं.
Bihar Politics: बिहार में पुलों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य में पुलों के ढहने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद बुधवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता हिमराज राम और मनीष यादव ने जदयू मुख्यालय में प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया कि उनके माता-पिता के शासन काल में कितने पुलों का निर्माण किया गया था? वर्ष 1975 से 2005 तक निर्मित पुलों की कुल संख्या मात्र 230 ही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष के माता-पिता का शासनकाल भी रहा है.
सीएम नीतीश ने बनवाए 1874 पुल
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में ग्रामीण कार्य विभाग को छोड़कर सिर्फ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा अभी तक कुल 1874 पुलों का निर्माण करवाया. उन्होंने ही पुल अनुरक्षण नीति बनाई. यह नीतीश कुमार की ही देन है जो आज नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्ग से ‘‘कार्यकर्ता संवाद यात्रा’’ कर रहे हैं. साथ ही उसी गाड़ी में खाना भी खा रहे हैं.
सीएम लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए बना रहे हैं पुल: जदयू
जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए पुल बना रहे हैं. इससे राज्य के किसी जिले से पांच से छह घंटे में लोग पटना पहुंच रहे हैं. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनैतिक पुल का निर्माण करने में लगे हुये हैं. साथ ही पुलों को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उन्हें किसी घटना की सच्चाई से कोई मतलब नहीं है. सच तो यह है कि बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का ना तो स्पैम गिरा और ना ही पुल गिरा, फिर भी उन्होंने अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया. हालांकि उनको कौन रोक सकता है?
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी पर आया बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बताया कब तक मिलेगी मंजूरी
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि देखिए, बिहार में एक और पुल ढह गया, पिछले हफ़्ते जमुई, बख्तियारपुर-ताजपुर के बाद मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में पुल ढह गया. पिछले महीनों में 25 से ज़्यादा पुल भ्रष्ट सरकार की भेंट चढ़ गए. बख्तियारपुर-ताजपुर में पुल का एक हिस्सा ढह गया, मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में एक पुल ढह गया और लखीसराय ज़िले के तेतरहाट और चानन को जोड़ने वाले तेतरहाट-मननपुर संपर्क पुल के पिलर की सुरक्षा दीवार 5 फीट धंस गई. नीतीश-बीजेपी की एनडीए ने बिहार में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार जमीन सर्वे में कौन कर रहा रजिस्टर 2 के पन्ने गायब