19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को मनाएगी जदयू, बापू सभागार में होगा कार्यक्रम

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी जिलों में जननायक की जयंती 24 जनवरी से पुण्य तिथि 17 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसकी विधिवत घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को कहा है कि जदयू शुरू से जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय और सुधार के लिए काम करती रही है. ललन सिंह ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में कहीं. वे पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की. इस बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को बापू सभागार में धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ.

जयंती से लेकर पुण्यतिथि तक आयोजित होगा कार्यक्रम

इस अवसर पर ललन सिंह ने कहा कि अति पिछड़े एवं महादलित समुदाय के विकास व उत्थान के प्रति पार्टी समर्पित है. हमारी पार्टी प्रतिवर्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अपने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से मनाती आयी है, जिसमें पार्टी के सारे नेता व कार्यकर्ता भाग लेते हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी जिलों में जननायक की जयंती 24 जनवरी से पुण्य तिथि 17 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसकी विधिवत घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी.

रखा गया दो मिनट का मौन

बैठक के अंत में पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष स्व सिया शरण ठाकुर के असमय निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी. मंच संचालन पूर्व मंत्री लक्षमेश्वर राय ने किया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार डायरी और कैलेंडर 2023 का लोकार्पण, हर पन्ने पर है राज्य के विकास की कहानी

ये रहे मौजूद

बैठक में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, मंत्री मोहम्मद जमा खान, जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक ललित नारायण मंडल और मीना कामत, विधान पार्षद राधा चरण साह, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय और सलमान रागीव, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार पटेल, पार्टी प्रकोष्ठों के प्रभारी सह महासचिवचंदन कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, प्रवक्ता अंजुम आरा सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें