नागालैंड विधानसभा चुनाव में जदयू उतारेगी अपने उम्मीदवार, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए होगा अहम
जदयू ने नगालैंड में 2018 में कुल 60 सीटों वाले विधानसभा में 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसमें से एक पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा एक सीट पर पार्टी दूसरे स्थान पर, तो बाकी चार में काफी कम अंतर से हारी थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अब नगालैंड में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी ने बुधवार को नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा भी की है. पार्टी ने कहा है कि बहुत जल्द स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चुनाव लड़ने वाली सीटों पर चर्चा होगी. इस पर मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के चयन सहित चुनाव प्रचार के विभिन्न पहलुओं को तय किया जायेगा.
2014 में जदयू ने 14 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार पार्टी ने नगालैंड में 2018 में कुल 60 सीटों वाले विधानसभा में 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसमें से एक पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा एक सीट पर पार्टी दूसरे स्थान पर, तो बाकी चार में काफी कम अंतर से हारी थी. कुल मिला कर जदयू ने नगालैंड में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी थी.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव
नगालैंड में फिलहाल जदयू का एक विधायक है. इसके साथ ही बिहार और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायक हैं. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की शर्तों में से एक शर्त यह है कि कम- से -कम चार राज्यों में पार्टी को विधानसभा चुनाव में छह प्रतिशत वोट मिलना चाहिए या चार राज्यों में पार्टी को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यताप्राप्त होना चाहिए. ऐसे में जदयू को नगालैंड में हासिल अपने पिछले रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए बेहतर प्रदर्शन की चुनौती होगी.
मजबूती से लड़ेंगे चुनाव
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और नगालैंड के प्रभारी आफाक आलम ने कहा है कि नगालैंड में जदयू मजबूती से चुनाव लड़ेगा. इसके उम्मीदवारों सहित चुनाव से संबंधित अन्य निर्णय बहुत ही जल्द लिये जायेंगे.
2 मार्च को तीनों राज्यों में होगी वोटों की गिनती
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इन तीनों राज्य में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.
नागालैंड चुनाव का कार्यक्रम
-
चुनाव की अधिसूचना – 31 जनवरी 2023
-
नामांकन करने की आखिरी तारीख – 07 फरवरी 2023
-
नामांकन वापसी की तारीख – 10 फरवरी 2023
-
मतदान की तारीख – 27 फरवरी 2023
-
मतगणना की तारीख – 02 मार्च 2023