JDU का RJD में होगा विलय, जदयू के कई विधायक BJP के संपर्क में, उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा

मंगलवार को गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाखुश हैं. इसी कारण से कई विधायक अब जदयू का साथ छोड़ भाजपा में आना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 5:27 PM

बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रहे प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान ने राज्य के सियासत की गर्मी बढ़ा दी है. भाजपा नेता ने दावा किया है कि जदयू के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का आरजेडी में विलय होने वाला है. इसी वजह से जदयू नेताओं में अफरा-तफरी मची हुई है. मोकामा और गोपालगंज में चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले ऐसे बयान से बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेता के इस बयान का उपचुनाव पर भी असर पड़ सकता है.

गोपालगंज में प्रचार करने पहुंचे थे सुशील मोदी 

मंगलवार को गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाखुश हैं. इसी कारण से कई विधायक अब जदयू का साथ छोड़ भाजपा में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू विधायकों को डर है कि अगले चुनाव में उनका टिकट काट कर राजद को दे दिया जाएगा. भाजपा नेता ने दावा किया कि कई जदयू नेता भाजपा के संपर्क में है, पार्टी समय आने पर उनके बार में फैसला लेगी.

जदयू और राजद का विलय होने वाला है 

सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह तो तय है कि राजद और जदयू का विलय होने वाला है. क्योंकि नीतीश कुमार को डर है कि उनकी पार्टी टूटने वाली है. उन्हें लगता है कि पार्टी का विलय हो जाने से दलबाल करना मुश्किल हो जाएगा और सदन में भी विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, उनकी राजनीति का अब अंतिम समय आ गया है.

Also Read: Bihar Weather : बिहार में 5 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
प्रचार करने क्यों नहीं आए नीतीश कुमार 

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजद ने दागी उम्मीदवारों को चुनाव में ईकत दिया है इसी कारण से नीतीश कुमार खुद को प्रचार से दूर रख रहे हैं. वे पेट में चोट का हवाला देकर मोकामा और गोपालगंज नहीं गये. लेकिन पटना में लगातार दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं

Next Article

Exit mobile version