JDU उत्तर प्रदेश और झारखंड में मजबूत करेगा अपना जनाधार, अनुभवी नेताओं को सौंपी जा रही जिम्मेदारी

नीतीश कुमार ने जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए काम करने का टास्क पार्टी पदाधिकारियों को दिया था. बिहार में संगठन की कार्यशैली के अनुभवी जदयू नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 10:58 PM
an image

उत्तर प्रदेश के साथ ही झारखंड में भी संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी में जदयू जुटा है. इसे लेकर हाल ही में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में प्रभारी की कमान बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को सौंपा है. साथ ही झारखंड में प्रभारी की कमान बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को सौंपा है. पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उत्तर प्रदेश में नये सदस्य बनाने सहित पार्टी को मजबूत करने का दिशा- निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया था.

राष्ट्रीय पार्टी बनाने का काम भी पदाधिकारियों को सौंपा

नीतीश कुमार ने जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए काम करने का टास्क पार्टी पदाधिकारियों को दिया था. बिहार में संगठन की कार्यशैली के अनुभवी जदयू नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वे समय-समय पर विभिन्न राज्यों का दौरा कर वहां पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभायेंगे.

जदयू को बिहार सहित अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में राज्य पार्टी का दर्जा हासिल है

सूत्रों के अनुसार जदयू को बिहार सहित अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में राज्य पार्टी का दर्जा हासिल है. वहीं , एक और राज्य में मान्यता मिलते ही जदयू राष्ट्रीय पार्टी बन जायेगी. पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सभी राज्यों में स्थानीय लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्हें संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा रही है.

Also Read: पटना में कोहरे ने बिगाड़ी चाल: राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, तीन ट्रेनें रद्द

बिहार में हुए विकास को बनाए मॉडल

पार्टी ने अन्य राज्यों में विस्तार के लिए बिहार में हुए विकास के काम को मॉडल बनाया है. बिहार में हर घर बिजली, हर घर नल का जल, महिला सशक्तीकरण के लिए किये गये काम, लड़कियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल और पोशाक योजना सहित अन्य काम हुए हैं. इसकी जानकारी अन्य राज्यों के लोगों को भी देने की कार्ययोजना तैयार की गयी है.

Exit mobile version