जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा एक कठपुतली है, जिसे आरएसएस हिलाती और चलाती है. गुरुवार को जदयू के राज्यव्यापी ‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’ कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान में बापू की मूर्ति के निकट जदयू की ओर से आयोजित धरना में ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2005 में प्रदेश की सेवा का अवसर मिलने पर सर्वदलीय में पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में अति पिछड़े वर्ग को 20 फीसदी और सभी वर्ग की महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया.
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2015 में हर घर में बिजली पहुंचाने और हर घर नल का जल पहुंचाने का संकल्प लिया यह बिहार में पूरा हो गया. केंद्र ने बाद में दोनों का अनुसरण किया. हर घर नल के जल में केंद्र से एक रुपया नहीं लिया गया. ललन सिंह ने कहा कि देश अभूतपूर्व महंगाई के दौर से गुजर रहा है और केंद्र खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लग रहा है. बेरोजगारी और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं कर रहा, आज अगर लोकनायक जीवित होते तो इन के खिलाफ आंदोलन करते.
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 10 व 20 अक्तूबर को होने वाले निकाय चुनाव को कोर्ट द्वारा स्थगित किये जाने को लेकर भाजपा भ्रम फैलाने में लगी है. सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा बौखला गयी है. हम लोग भाजपा के कुप्रचार का मुंहतोड़ जवाब देंगे. केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों का ऋण माफ कर रही है और देश के आम लोगों पर टैक्स लाद रही है.
जदयू के इस धरना में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, प्रवक्ता रणवीर नंदन, परिमल कुमार, प्रदेश सचिव विनीता स्टैफी पासवान, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अमरदीप, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे.