Loading election data...

Bihar Politics: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह का इस्तीफा, जानें पत्र में क्या लिखा…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. सुनील कुमार सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखकर इस्तीफा देने के कारण का भी उल्लेख किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2024 12:30 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. सुनील कुमार सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस्तीफा देने के कारण का भी उल्लेख किया है.

सुनील कुमार सिंह ने पत्र में क्या लिखा?

सुनील सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि “मैं डॉ. सुनील कुमार सिंह व्यक्तिगत कारण से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देता हूं. पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के मार्गदर्शन में काम करने का और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला.” उन्होंने यह पत्र सात दिसंबर को ही लिखा था. लेकिन अब यह सामने आया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में ठंड से छूटेगी कंपकंपी, पढ़िए राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

सुनील सिंह ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि “कोविड 19 जैसे विषम काल के समय चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के बैनर तले समाज सेवा करने का मौका मिला. टीकाकरण शिविर, जागरूकता अभियान, निःशुल्क टेली कंसल्टेशन, वेबिनार, जागरूकता रथ सहित अनेकों काम किया जिससे राज्य की जनता को लाभ मिला. पार्टी के बैनर तले इस पुनीत कार्य को हम कभी भूल नहीं सकते. पार्टी के सभी प्रवक्ता, नेता और कार्यकर्ता का प्यार और साथ देने के लिए शुक्रिया. पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर काम किया, मेरे लिए सुखद अनुभव रहा.”

Exit mobile version