मसौढ़ी . पुनपुन प्रखंड के शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरव कुमार (27 वर्ष) की बुधवार की रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर व कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी. वह पुनपुन थाना के बढ़हियाकौल गांव अपने ममेरे भाई सुजीत के रिसेप्शन में गये थे. वहां से निकल करीब पांच सौ कदम चल कर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे तभी दो लोग आये पहले प्रणाम किया और फिर गोली मार दी. उनके साथ रहे पुनपुन शिवनगर निवासी स्वर्गीय रामबाबू चौधरी के पुत्र मुनमुन कुमार को भी बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. मुनमुन को पेट व कमर में तीन गोली लगी है. मुनमुन का कंकड़बाग स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है. जबकि वाहन चालक घटना के बाद से फरार है. इधर घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष सितु कुमारी व मसौढ़ी के एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे और सौरव व मुनमुन को कंकड़बाग स्थित एक नर्सिंग होम भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सौरव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एसएम की पिस्टल का तीन खोखा बरामद किया. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सौरव का शव घर पहुंचे ही कोहराम मच गया. जहां उनकी मां धर्मशीला देवी, बड़े भाई समीर कुमार, बहन विभा देवी, सुजाता देवी, कंचन देवी और बहनोई जितेन्द्र सिंह दहाड़ मारकर रोने लगे. अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू परिजनों से मिल ढांढस बंधाया. जदयू नेता के निधन पर जताया शोक:विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ ने जदयू के युवा नेता सौरव कुमार के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. गौरतलब है कि दिवंगत सौरव कुमार के पिता सर्वानंद सिंह का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष लगाव रहा है और सौरव कुमार भी छात्र जीवन से ही जदयू के समर्पित कार्यकर्ता थे. सौरव की हत्या के बाद उनके दर्जनों समर्थक शव पुनपुन में शहीद कामेश्वर सिंह चौक पर रख गुरुवार की सुबह करीब चार बजे पटना-गया-डोभी एनएच-22 को जाम कर दिया. बाद में अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस के अलावा परसा बाजार, गौरीचक, गोपालपुर समेत पटना लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया. स्थानीय कुछ लोगों की पहल पर सुबह 10 बजे सड़क जाम समाप्त हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है