जनता का काम हो, घटक दलों के साथ बने समन्वय : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों से माॅनसून सत्र के बाद जनता के बीच रहने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:34 AM

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों से माॅनसून सत्र के बाद जनता के बीच रहने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. सालभर का समय रह गया है. हम 2010 में मिली सीट से अधिक सीटें जीतेंगे. इसके लिए सभी को अभी से जुट जाना होगा. संसदीय कार्य औ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर देर शाम हुई जदयू विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के 18 साल पूरे हो गये. अब 19 वें साल में है. जिन बच्चों का उम्र 18 साल हुआ है,उन्हें पूर्व की बातें मालूम भी नहीं होगी. उन्हें बताना चाहिए. सबों के बीच सरकार के कामकाज को ले जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में एनडीए में मात्र दो ही दल थे. अब आकार बढ़ा है. इसलिए बड़ी जीत हासिल होगी. विधायकों से कहा कि जनता के बीच रहिए. जनता का काम होना चाहिए. सभी घटक दलजों के कार्यकर्ताओं से समन्वय बना रहे. विधायक दल की बैठक को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं विधान परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version