Bihar News : ‘BJP के कारण इन सीटों पर बिहार चुनाव में हारी JDU’- सीएम नीतीश के करीबी नेता जय कुमार सिंह का आरोप
JDU lost in Bihar election, nitish kumar and bjp : बिहार चुनाव रिजल्ट के बाद राज्य में एनडीए की सरकार भले ही बन गई हो, लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. नीतीश कुमार के करीबी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है
Bihar news : बिहार चुनाव रिजल्ट के बाद राज्य में एनडीए की सरकार भले ही बन गई हो, लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. नीतीश कुमार के करीबी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. जय कुमार सिंह ने हार की समीक्षा से पहले बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है. जय कुमार सिंह ने कहा कि जहां लोजपा से फाइट था, वहां पर बीजेपी ने क्लियर मैसेज नहीं दिया.
जी न्यूज टीवी से बात करते हुए जय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी के कारण ही जेडीयू को राज्य में कम सीटें आई. बीजेपी ने लोजपा को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिया, जिसके कारण वोटरों में कन्फ्यूजन हुआ. जय कुमार के इस बयान से राज्य में राजनतिक सरगर्मी तेज हो सकती है.
जदयू को 43 सीट– बता दें कि बिहार चुनाव में जेडीयू को 43 सीटें आई है, जबकि बीजेपी को करीब 74 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इस चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी है. राजद को 75 सीटों पर जीत हासिल हुआ है. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है.
हार की समीक्षा कर रहा जेडीयू– सूत्रों के मुताबिक चुनाव में हार के बाद जेडीयू समीक्षा करने में जुटी है. जेडीयू उन सीटों पर विशेष फोकस बना रही है, जहां लोजपा के कारण चुनाव हारी है. जेडीयू इस चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जबकि जेडीयू ने अपने कोटे से सात सीट मांझी की पार्टी हम को दिया था.
Also Read: Bihar News: बिहार पुलिस ने दारोगा को किया गिरफ्तार, खाकी की आड़ में किया था ये गलत काम
Posted By : Avinish kumar mishra