जदयू के कई और विधायक अब भाजपा में होंगे शामिल, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने किया दावा

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा की घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो बस शुरुआत है देखते जाइए आगे क्या होता है. जदयू नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद यह बयान आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:50 PM
an image

जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. भाजपा और जदयू के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावार हो रहे हैं. बयानबाजी करने वाले नेताओं में एक और नाम बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का जुड़ गया है. विजय सिन्हा ने यह दावा किया है की जदयू के कई नेता नीतीश कुमार का साथ राष्ट्रवाद के साथ चलने वाली पार्टी का दामन थामेंगे.

सीएम पर हमलावर हुए विजय सिन्हा 

विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने कभी दर्द नहीं देखा है. वो तो दिल्ली में मंत्री थे और जब वहां से वापस लौटे तो सीधे मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद जब बहुमत नहीं मिला तो फिर से मंत्री बन गए. और वापस जब फिर से बहुमत आया तो फिर से सीएम बन गए. उन्होंने कहा राज्य में मंत्री बदलते गए पर सीएम वही बने रहें.

अभी तो बस शुरुआत है – विजय सिन्हा 

विजय सिन्हा ने कहा की भाजपा राष्ट्रवाद के पथ पर चलते हुए देश के खुशहाली और विकास के लिए काम कर रही है. भाजपा का मंत्र है सब का साथ, सब का विकास और सब का विश्वास और इसी को लेकर पार्टी आगे चल रही है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने सभी लोगों का विश्वास खो दिया है. उन्होंने आगे कहा की बहुत से लोग अब राष्ट्रवाद का दामन थाम कर आगे बढ़ेंगे. अभी तो बहुत करामात होना बाकी है. बहुत से लोग भोगने वाले हैं इसलिए घबराने के जरूरत नहीं है अभी तो बस शुरुआत है.

Also Read: RJD ने शेयर किया तेजस्वी यादव का नंबर, फर्जीवाड़ा को लेकर लोगों को किया अलर्ट, जानें क्या है पूरा मामला
जदयू के पांच विधायक भाजपा में हुए शामिल 

वहीं इससे पहले मणिपुर में जदयू के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये. मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार करते हुए प्रसन्नता जतायी है. जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी.

Exit mobile version