बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है. पिछले हफ्ते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा पटना दौरे पर थे. उनके दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अब वो इधर-उधर नहीं जाएंगे, दो बार आरजेडी के साथ गठबंधन करके उन्होंने गलती कर दी थी. सीएम नीतीश के इस ऐलान के बाद से ही सूबे की राजनीति गर्म है. मंगलवार को मुंबई जाने से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने भी तल्ख लहजे में कहा था कि उन्हें नहीं आना तो मत आए. जिसके बाद से ही आरजेडी सीएम नीतीश पर हमलावर है. वहीं अब इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला बयान जेडीयू के विधायक ने दिया है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि सीएम नीतीश मर जाएंगे लेकिन अब कभी दोबारा लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन… JDU विधायक
आरजेडी से गठबंधन के मुद्दे पर जदयू विधायक और राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमा आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं, लालू यादव से सीएम नीतीश के मुलाकात पर उन्होंने कहा कि लालू यादव से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि लोग अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए मुलाकातें करते रहते हैं. मंडल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अपनी बात पर अडिग रहेंगे और किसी भी हाल में नहीं पलटेंगे.
नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, शराबबंदी लागू रहेगी
बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए, गोपाल मंडल ने कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई पुनर्विचार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, शराबबंदी लागू रहेगी और अगर कोई इसे तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसकी सरकार लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
ये भी पढ़ें: सोने की चेन के लिए बहू को मार डाला, चार महीने पहले ही हुई थी शादी