पप्पू यादव से क्यों मिले थे जदयू विधायक गोपाल मंडल? जानिए MLA ने किस ‘ऑफर’ का किया है खुलासा

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अचानक पप्पू यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई तो वजह उन्होंने बतायी है...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2025 11:08 AM
an image

Bihar Politics: भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शनिवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल कहीं नहीं दिखे. दूसरी तरफ शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई. तस्वीर में जदयू विधायक गोपाल मंडल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से मुलाकात करते नजर आ रहे है. जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. वहीं गोपाल मंडल ने इस मुलाकात के पीछे की वजह को बताया है.

पप्पू यादव से मिले जदयू विधायक गोपाल मंडल

जदयू विधायक गोपाल मंडल और सांसद पप्पू यादव के मुलाकात की तस्वीर वायरल होते ही राजनीतिक महकमे के साथ-साथ इलाके के आमलोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गयी कि कहीं गोपाल मंडल पाला तो नहीं बदलने वाले हैं. लोग कयास लगाने लगे कि हो सकता है कि गोपाल मंडल कांग्रेस के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़े, इसलिए वे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को छोड़कर दिल्ली में पप्पू यादव से गर्मजोशी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव के लिए भी कयास लगने शुरू हो गए.

ALSO READ: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर…

पप्पू को जदयू में लाने का कर रहे हैं प्रयास- बोले गोपाल मंडल

इधर, दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं पर गोपाल मंडल ने ही विराम लगाया. विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के आदेश से दिल्ली आये हैं. यहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और वे बुराडी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके अपने (JDU) प्रत्याशी को जीत दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात पप्पू यादव से हुई.

गोपाल मंडल के ऑफर पर क्या था पप्पू यादव का जवाब?

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि पप्पू यादव मेरे छोटे भाई के समान हैं. मैंने उससे कहा कि आप जदयू में आइये यहां आपको सम्मान मिलेगा. राजद वाला आपको कभी सम्मान नहीं दिया. विधायक ने कहा कि पप्पू यादव ने उनके आमंत्रण पर कहा-‘देखते हैं भायजी.’ आगे उन्होंने कहा कि पप्पू यादव उनके चेले के समान हैं, उम्मीद है कि वह भविष्य में जदयू में आ जायेंगे.

Exit mobile version