‘यह जदयू के गिरते स्तर का प्रमाण…’ MLA गोपाल मंडल के रवैये पर भड़की भाजपा, पार्टी के अनुशासन पर उठाए सवाल

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कुर्सी को लेकर हंगामा खड़ा किया और भाजपा जिलाध्यक्ष को अगली कतार में नहीं बैठने दिया तो भाजपा भी अब फायर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 27, 2025 9:20 AM

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एकबार फिर से विवादों में घिर गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह पर कुर्सी को लेकर विवाद छिड़ गया. गोपाल मंडल समारोह में खुद के लिए कुर्सी की व्यवस्था से नाराज दिखे और इसे लेकर इस तरह उखड़े कि तमाम मर्यादाओं को भूल बैठे. गोपाल मंडल ने आपत्तिजनक शब्दों की बौछार लगा दी और भाजपा के जिलाध्यक्ष को अगली कतार में लगी कुर्सी से उठाकर जबरन पीछे की पंक्ति में भगा दिया. गोपाल मंडल के इस रवैये पर भाजपा अब हमलावर है. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने जदयू से कार्रवाई करने की मांग की है.

गोपाल मंडल फिर विवाद में घिरे

गणतंत्र दिवस पर नवगछिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तो कुर्सी अरेंजमेंट को लेकर नाराज होकर भड़क बैठे. उन्होंने खुद अपने लिए कुर्सी आगे लगायी और इस दौरान बीच में जो भी हस्तक्षेप करने आए उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. घटना की जो वीडियो सामने आयी है उसमें विधायक तमाम दायरे को लांघकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में पत्नी के सामने पति को मौत के घाट उतारा, दो पक्षों के झड़प में दूसरे की हालत गंभीर

भाजपा जिलाध्यक्ष पर बरसे गोपाल मंडल

जब विधायक ने अपनी कुर्सी खुद लगा ली तो अन्य लोग भी पहली कतार में बैठ गए. मामला शांत होता दिखा. लेकिन इस दौरान गोपाल मंडल पहली पंक्ति में उनके बराबर आकर बैठे दो लोगों पर भड़क गए. इनमें एक भाजपा के जिलाध्यक्ष भी थे. जिन्हें उठकर पीछले कतार में बैठना पड़ा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-27-at-6.40.58-AM.mp4

भाजपा नेता ने जदयू को घेरा

गोपाल मंडल के इस रवैये पर अब भाजपा अब हमलावर है. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जताते हुए जदयू से मांग की है कि गोपाल मंडल पर इस मामले को लेकर कड़ा संज्ञान ले. उन्होंने लिखा- ’26 जनवरी, जब पूरा देश गर्व और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहा था, उस पावन अवसर पर जदयू के विधायक गोपाल मंडल द्वारा झंडोत्तोलन समारोह के दौरान कार्यकर्ता को गाली-गलौज करना और हमारे भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह बिहार की राजनीति और जदयू के गिरते नैतिक स्तर का स्पष्ट प्रमाण है. ‘

जदयू में अनुशासन पर खड़े किए सवाल, गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग

अनिल कुमार यादव ने आगे फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘ यह घटना बताती है कि जदयू में अनुशासन और मर्यादा का कोई स्थान नहीं बचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा जी की चुप्पी जनता के बीच गंभीर सवाल खड़े करती है. क्या गोपाल मंडल जैसे नेता पार्टी के स्टार प्रचारक बन चुके हैं? या फिर पार्टी का अस्तित्व ही उनके इर्द-गिर्द सिमट गया है?’ बता दें कि पूर्व में गणतंत्र दिवस पर गोपाल मंडल और अनिल कुमार यादव के बीच भी विवाद हो चुका है. ‘

'यह जदयू के गिरते स्तर का प्रमाण... ' mla गोपाल मंडल के रवैये पर भड़की भाजपा, पार्टी के अनुशासन पर उठाए सवाल 2

Next Article

Exit mobile version