24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जेल की सलाखों के पीछे…’ गिरिराज सिंह की यात्रा पर JDU MLC खालिद अनवर की चेतावनी, जानिए क्या बोले

Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर JJDU MLC खालिद अनवर ने सख्त टिप्पणी की है. जेल भेजने तक की चेतावनी दे दी गयी. जानिए क्या कुछ बोले...

Bihar News : जदयू नेता (JDU) ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी तक दे दी है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाले हुए हैं. भागलपुर से उन्होंने शुक्रवार को अपनी इस यात्रा की शुरुआत की और शनिवार को सीमांचल में प्रवेश किए. शनिवार को गिरिराज सिंह की यात्रा कटिहार में भ्रमण कर रही है जो पूर्णिया और अररिया होकर किशनगंज तक जाएगी. गिरिराज सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि वो हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश देने इस यात्रा पर निकले हैं. जबकि गिरिराज सिंह की यात्रा से प्रदेश में सियासी उबाल भी है. विपक्ष ने गिरिराज सिंह की यात्रा के उद्देश्य पर सवाल तो खड़े किए ही हैं, जदयू को भी गिरिराज सिंह की इस यात्रा से ऐतराज है. जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने तो गिरफ्तारी तक की चेतावनी इशारों ही इशारों में दे दी है.

खालिद अनवर ने कहा- नीतीश कुमार ऐसी चीजों पर रखते हैं कड़ी नजर

JDU MLC खालिद अनवर ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं और केंद्रीय मंत्री को उन्होंने निशाने पर लिया. एक न्यूज चैनल पर गिरिराज सिंह की यात्रा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए जदयू एमएलसी ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के विचारधारा से प्रेम करते हैं. वो भाइचारा पसंद करते हैं. यहां कोई चाहता है कि अतिवादी सोच को अपनी यात्रा के द्वारा बढ़ाएंगे तो वो ऐसा नहीं कर सकते. ये यहां मुमकिन नहीं है. हमारी सरकार और एनडीए व हमारे नेता नीतीश कुमार ऐसी चीजों पर कड़ी नजर रखते हैं.

ALSO READ: Bihar News: सीमांचल पहुंचे गिरिराज सिंह ने 4 जिहाद को लेकर चेताया, ओवैसी को लेकर भी पूछे सवाल…

जेल भेजने की भी दे दी चेतावनी…

JDU MLC खालिद अनवर ने कहा कि अगर किसी ने उल्टी सीधी हरकत की. समाज को तोड़ने और बांटने की कोशिश करने की हरकत की तो हमारी सरकार ऐसे लोगों को एक सेकेंड के लिए नहीं छोड़ेगी. उनको जेल के सलाखों के पीछे डालेगी. खालिद अनवर का यह बयान उस समय आया है जब गिरिराज सिंह सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा पर जदयू के प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार की भी प्रतिक्रिया आयी थी और उन्हें चेताया गया था. अब खालिद अनवर ने जेल तक की चेतावनी दे दी है.

सीमांचल में गिरिराज सिंह कर रहे यात्रा

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भागलपुर से अपने हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की है. शनिवार को कटिहार में उनका कार्यक्रम है. कटिहार से पूर्णिया और अररिया होते हुए गिरिराज सिंह किशनगंज जाएंगे जहां यात्रा संपन्न होगी. उन्होंने अपनी इस यात्रा पर सवाल खड़े करने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वो ओवैसी को क्यों नहीं रोकते जब वो यात्रा करते हैं. वहीं गिरिराज सिंह ने लव जिहाद समेत अन्य 3 जिहाद का जिक्र करते हुए हिंदुओं को संगठित रहने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें