21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update: बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना की दस्तक, जदयू MLC नीरज कुमार पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच अब सियासी गलियारे में भी संक्रमण के दस्तक की जानकारी सामने आ रही है. जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.

बिहार में कोरोना अब फिर एकबार तेजी से पांव पसारने लगा है. पटना में कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. इस बीच राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना संक्रमण की एंट्री हो गयी है. मिल रही जानकारी के अनुसार जदयू के MLC नीरज कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है.

एमएलसी नीरज कुमार कोरोना पॉजिटिव

जदयू के एमएलसी नीरज कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारे में भी एकबार फिर से हड़कंप मचा है. दरअसल, पिछली लहर में भी बिहार के कई नेता कोरोना की चपेट में आए. कई विधायक, सांसद से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक कोरोना पॉजिटिव हो गये थे.

पटना में संक्रमण अधिक

बता दें कि बिहार में गुरुवार को दर्ज आंकड़े के अनुसार,पिछले 24 घंटे में 186 नये कोरोना संक्रमित मिले़. 90 नये संक्रमित पटना जिले में ही पाये गये. पटना में लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 600 से अधिक एक्टिव केस पटना में हो चुके हैं. एक दिन पहले पटना में 100 से अधिक यानी 104 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा था.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या गुरुवार को एक हजार के करीब पहुंच चुकी है. गुरुवार तक सूबे में 993 एक्टिव केस थे. हालांकि इनमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं, जो राहत की बात है. गुरुवार के आंकडे के अनुसार,पिछले 24 घंटे में 126 संक्रमित स्वस्थ हुए.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट, अगमकुआं थाना के एक दारोगा जख्मी
पटना के अलावे भागलपुर में भी कोरोना के मामले अधिक

बिहार में पटना के अलावे भागलपुर में भी कोरोना के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. 10 से अधिक कोरोना मरीज यहां लगभग रोज सामने आ रहे हैं. वहीं कोविड टेस्ट और टीकाकरण अब तेज कर दिया गया है.

टीकाकरण अभियान 

बिहार में टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को कोविड वैक्सिन का डोज दिया जा रहा है. वहीं बूस्टर डोज भी तेजी से लगाया जा रहा है. लोग अब कोविड वैक्सीन का डोज लेने भी सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले बढ़े तो लोग वैक्सीन लेने के लिए अब पहले की तुलना में अधिक आ रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें