जदयू के राष्ट्रीय महासचिव की हार्ट अटैक से निधन, राजीव रंजन ने दिल्ली में ली अंतिम सांस

जदयू के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन का गुरुवार देर शाम नयी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे पूर्व विधायक थे और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे थे.

By RajeshKumar Ojha | July 26, 2024 7:10 AM

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का गुरुवार देर शाम नयी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे झारखंड और छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नयी दिल्ली स्थित आवास पर राजीव रंजन ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

इसके बाद इलाज के लिए उनको वहां मैक्स अस्पताल ले जाया गया. वहां करीब डेढ़ घंटे तक इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जायेगा. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के विधान परिषद में मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व सांसद केसी त्यागी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है.

जदयू के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम नयी दिल्ली स्थित आवास पर राजीव रंजन ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद इलाज के लिए उनको वहां मैक्स अस्पताल ले जाया गया. वहां करीब डेढ़ घंटे तक चले इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन पर कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version