19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार को बताया अति पिछड़ा विरोधी, कहा- दिल्ली की तरफ प्रस्थान करना है

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास हो रहा है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहना चाहिये.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान करते हुये जदयू कार्यकर्ताओं से कहा है कि दिल्ली की तरफ प्रस्थान करना है. केंद्र में बैठी सरकार अतिपिछड़ा विरोधी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि चुनाव के समय लोग अतिपिछड़ा और चाय बेचने वाले बन जाते हैं. किस स्टेशन पर चाय बेचते थे, कौन-सा स्टॉल था? यह बता दें. इसका जवाब नहीं मिलेगा, क्योंकि यह केवल प्रचार के लिए कहा जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास हो रहा है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहना चाहिये. ललन सिंह ने यह बातें मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर बापू सभागार में आयोजित समारोह में कहीं. इसका आयोजन जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने किया था.

देश की राजनीति में बिहार की बड़ी भूमिका होगी

ललन सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर निचले तबके और गरीबों का उत्थान चाहते थे, उनके अधूरे काम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं. अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर 2011, 2016, 2021 और 2022 के नगर निकाय चुनाव हो चुके हैं. इस आरक्षण सहित जातीय गणना को समाप्त कराने के लिए लोग हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोस्त कम, लेकिन जलने वाले अधिक हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश की राजनीति में बिहार की बड़ी भूमिका होगी.

मुख्यमंत्री ने अतिपिछड़ों का विकास किया :रामनाथ ठाकुर

राज्यसभा में संसदीय दल के नेता रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों के विकास का काम किया. इसकी शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर ने की थी. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अतिपिछड़े समाज के लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होना होगा.

जननायक के उसूलों पर चलती है जदयू : विजय चौधरी

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के उसूलों पर जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चलते हैं. जननायक का नाम लिये बिना बिहार में किसी पार्टी काम नहीं चलता, लेकिन उनके सपनों को पूरा करने का काम जदयू करती है. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जननायक के साथ बिताये लम्हों को याद कर कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के लिए काम किया. अतिपिछड़ों को एकजुट करने की जरूरत है.

Also Read: Bihar News : शेखपुरा में एसपी आवास के पास डकैती, बैंक कर्मचारी से अपराधियों ने लूटे 12.5 लाख रुपये
नीतीश को पीएम बनाने के लिए अति पिछड़े हों एकजूट : संजय झा

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने समाधान यात्रा सहित अन्य मौकों पर अतिपिछड़ों के लिए बने कर्पूरी छात्रावास का जायजा जरूर लेते हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लालकिले पर झंडा फहराने के लिए अतिपिछड़ों को एकजुट होने का अह्वान किया.

इबीसी कल्याण के लिए बढ़ाया बजट : डा अशोक चौधरी

वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2007 में अतिपिछड़ा विभाग का गठन किया. इस वर्ग के विकास के लिए विभाग का इस बार बजट दो हजार करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें