Loading election data...

जदयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन, बीमारी से जूझने के बाद दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जदयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक महेंद्र प्रसाद लंबे समय से जदयू से जुड़े रहे. बीमारी की चपेट में पड़ने के बाद आज वो जिंदगी की जंग हार गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 10:19 AM

जनता दल युनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया. दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. लंबे समय से बीमार चल रहे महेंद्र प्रसाद रविवार देर रात जिंदगी की जंग हार गये. दो दवा कंपनियों के मालिक रहे महेंद्र प्रसाद के निधन पर सियासी गलियारे और औद्योगिक जगत में शोक की लहर है. सीएम नीतीश कुमार ने किंग महेंद्र के निधन पर शोक जताया है.

महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र जदयू के संपन्न व धनी सांसद रहे. पहली बार साल 1980 में लोकसभा के लिए चुने गये महेंद्र प्रसाद कांग्रेस के सदस्य रहे. जिसके बाद वो जदयू से जुड़ गये और वर्ष 1985 से राज्‍यसभा सदस्‍य बने रहे. किंग महेंद्र को राष्‍ट्रीय जनता दल ने भी राज्‍यसभा के लिए नामांकित किया था.आरजेडी का दामन छोड़कर महेंद्र प्रसाद जदयू के साथ जुड‍़े थे.

महेंद्र प्रसाद के निधन पर जदयू नेता सह बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि-जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य, अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक श्री महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र जी का निधन अत्यंत दु:खद है. देश ने एक बेहद संवेदनशील राजनेता, समाजसेवी और प्रमुख उद्योगपति खो दिया है.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: मुजफ्फरपुर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, जदयू सांसद का निधन

महेंद्र प्रसाद का जन्म जहानाबाद के गोविंदपुर गांव में वर्ष 1940 में हुआ था. फार्मा कंपनी में महेंद्र प्रसाद के विख्यात उद्यमी के रुप में जाने गये. उनके निधन को लेकर बिहार के सभी दलों के नेता शोक जता रहे हैं. कांग्रेस और राजद समेत भाजपा और जदयू के नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से किंग महेंद्र के निधन पर शोक जताया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version