Bihar: जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ी, सीएम नीतीश ने जाना हाल, दिल्ली में होगा इलाज
जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. शाम को एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा जहां एम्स में उनका इलाज किया जाना है.
जदयू के राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें आज शाम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनसे मुलाकात की है और हाल जाना है.
वशिष्ठ नारायण सिंह को दिल्ली भेजने की तैयारी शुरू हो गयी. ललन सिंह ने कहा सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है. उनके कमर का ऑपरेशन हुआ है.
वशिष्ठ नारायण सिंह को पेट संबंधी समस्या भी बतायी जा रही है. वहीं उनसे मिलने उपेंद्र कुशवाहा भी बुधवार को पहुंचे. गौरतलब है कि वशिष्ठ नारायण सिंह जेपी आंदोलन के समय अगली पंक्ति के नेता रहे. उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के साथ काम किया.