14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में JDU-RJD ने बाबा साहब की प्रतिमा को गंगाजल से धोया, भीम आर्मी ने अश्विनी चौबे को दिखाया काला झंडा

आंबेडकर चौक पर सबसे पहले जदयू कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़का. इसके बाद राजद और वाम दलों के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव किया.

बिहार में बक्सर के चौसा में किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर एक नयी राजनीति शुरू हो गयी है. पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के आंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पिछले 24 घंटे से उपवास रख मौन व्रत पर बैठे हुए थे. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने उपवास पर बैठे केंद्रीय राज्यमंत्री को काला झंडा भी दिखाया. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई.

अश्विनी चौबे ने दूध पीकर तोड़ा उपवास

उपवास पर बैठे केंद्रीय राज्यमंत्री ने आंबेडकर चौक पर शनिवार की दोपहर एक बजे अपने उपवास को तोड़ा. जूता सिलने का काम करने वाले मोची चंदन राम ने उनको दूध पिला कर उनका उपवास तोड़वाया. ठीक उसके एक घंटा बाद जदयू-राजद व वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने वहां गंगाजल छिड़क कर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल का शुद्धिकरण किया.

JDU-RJD ने बाबा साहब की प्रतिमा को गंगाजल से धोया

आंबेडकर चौक पर सबसे पहले जदयू कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़का. इसके बाद राजद और वाम दलों के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव किया. इस दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे.

Also Read: बक्सर : चौसा बवाल मामले में 400 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी, थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

केंद्रीय राज्यमंत्री को भीम आर्मी के सदस्यों ने दिखाये काले झंडे

प्रतिमा पर गंगाजल के छिड़काव से पहले चौसा की घटना को लेकर आंबेडकर चौक पर 24 घंटे के लिए मौन व्रत धारण कर उपवास पर बैठे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को भीम आर्मी के सदस्याें ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया. इस दौरान उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक भी हुई. इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी.

काला झंडा दिखाने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी काला झंडा दिखाने वालों को हिरासत में लेकर नगर थाना ले गयी. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं, शाम में भीम आर्मी के सदस्यों ने भी उपवास स्थल पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा के पास गंगाजल छिड़क कर धोया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें