प्रदेश युवा जदयू की टीम को प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरस्त, दस दिनों में नयी सूची समर्पित करने का निर्देश
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने युवा जदयू की नई टीम के गठन में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखे जाने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया है. नई टीम की गठन के लिए युवा जदयू को 10 दिनों का वक्त दिया गया है.
प्रदेश युवा जदयू द्वारा पिछले दिनों नई टीम की घोषणा की थी. इस नई टीम में पार्टी के युवा विंग के जिलाध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी. लेकिन अब इस नई टीम को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निरस्त करते हुए दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश जारी किया है.
सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखा गया
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नई टीम के गठन में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखे जाने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि दल की नीति के अनुरूप सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि युवा जेडीयू की टीम में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखा गया है.
प्रदेश युवा जदयू द्वारा जारी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि दल की नीति के अनुरूप सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें। pic.twitter.com/LiZw1d8leG
— Umesh Singh Kushwaha (@UmeshSinghJDU) July 24, 2022
सूची में सभी को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की नई सूची की समीक्षा में पाया गया की महिलाओं, अतिपिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग को इस सूची में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है. इसी वजह से यह जरूरी हो गया है की नई टीम का गठन किया जाया. जिलाध्यक्षों समेत प्रदेश पदाधिकारियों की नई लिस्ट 10 दिनों के अंदर जारी की जाए.
Also Read: सहरसा में सात वर्षीय बच्ची की हत्या कर नग्न अवस्था में फेंका शव, सोते समय खिड़की से ले भागा था नकाबपोश
दस दिनों में नई टीम का गठन
बता दें कि युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने नई टीम का गठन किया था लेकिन अब उनके इस टीम को नेतृत्व ने झटका दे दिया है. उमेश कुशवाहा के निर्देश अनुसार अब 10 दिनों के अंदर दिव्यांशु भारद्वाज को अपनी नई टीम बनाकर उसकी सूची जमा करनी होगी.