पटना. जदयू के नवगठित प्रदेश कमेटी की 18 जुलाई को वर्चुअल बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी उपस्थिति रहेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बैठक को लेकर बताया कि यह बैठक सामान्य है. नई कमेटी के गठन के बाद अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है. इसी कारण यह बैठक बुलायी गई है.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कमेटी की बैठक नहीं हो सकती है. इसी कारण बैठक वर्चुअल मोड में होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी की यह पहली बैठक है, इसलिए इसमें कोई एजेंडा नहीं है. लेकिन आने वाले समय के लिए पार्टी में चर्चा होगी. इसके बाद जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी जल्द बुलाई जायेगी. इसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. लेकिन, वे राज्य कार्यसमिति की बैठक में रहेंगे और उसे संबोधित भी करेंगे. जदयू के सभी मंत्री कार्यसमिति में शामिल होंगे.