17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलायेगा जदयू

दिल्ली में जदयू ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है. दिल्ली में नगर निगम और विधानसभा का चुनाव जदयू लड़ चुका है. इस बार भाजपा और जदयू मिलकर चुनाव लड़ेंगे

ब्यूरो, नयी दिल्ली दिल्ली में जदयू ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है. दिल्ली में नगर निगम और विधानसभा का चुनाव जदयू लड़ चुका है. इस बार भाजपा और जदयू मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जदयू और भाजपा में सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. जदयू के केजरीवाल के खिलाफ अभियान को पूर्वांचली वोट को साधने की कोशिश से जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्वांचलियों को लेकर केजरीवाल का एक पुराना वीडियो दिखाया गया. इस वीडियो को दिखाकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है. लेकिन वास्तविकता में वे अवसरवादी है. केजरीवाल पूर्वांचल और बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं. वे कह चुके हैं कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और मुफ्त में पांच लाख का इलाज कर बिहार चले जाते हैं. जदयू इस वीडियो को पूर्वांचली क्षेत्रों में दिखायेगी और उनसे पूर्वांचलियों को लेकर इस तरह की भाषा बोलने को लेकर पूछा जायेगा. पूर्वांचली बहुल इलाकों पर फोकस करेगी पार्टी : जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दिल्ली के जिन इलाकों में पूर्वांचली लोग रहते हैं, वहां सड़क, सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इससे कई गुणा बेहतर स्थिति बिहार की है. दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल के लोग रहते हैं और इन लोगों के बीच जदयू केजरीवाल की वास्तविकता से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया सेल में एक भी व्यक्ति पिछड़ा और दलित नहीं है. लेकिन जब राजनीतिक फायदे की बात आती है तो केजरीवाल फोटो का इस्तेमाल करते हैं. ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली और नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन दिल्ली की स्थिति काफी खराब है. केजरीवाल एक मौकापरस्त नेता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें