अगले चुनाव में पूरी तरह स्वीप करेगा जदयू, कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी : मनीष

जदयू के नवचयनित राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी तरह स्वीप करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:26 AM

संवाददाता, पटना जदयू के नवचयनित राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी तरह स्वीप करेगा. कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही नीतीश कुमार पिछले 18 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं. अगले एक वर्ष में जदयू पूरी ताकत से बिहार में आगे बढ़ेगा. रूपौली उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर उन्होंने कहा कि जानकर दुख हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया था इसलिए पटना शनिवार को आया. चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, पर मन से कभी भी नहीं हारेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि जदयू खत्म हो गया और समाप्त हो गया, उनके लिए यह संदेश है कि जदयू खत्म नहीं हुआ, जदयू पूरे बिहार में छा जायेगा. मनीष वर्मा ने यह बातें शनिवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में अपने अभिनंदन समारोह के दौरान कहीं. वे राष्ट्रीय महासचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार राजधानी पटना पहुंचे थे. राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि नयी दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी कहा है कि हमें राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होना है. इस दिशा में मजबूती से काम करेंगे. मनीष वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. लोकसभा चुनाव दौरे में कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला. इसमें सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोग हैं. जदयू एक खास जाति की पार्टी नहीं है. हर कार्यकर्ता है मजबूत सिपाही : मनीष वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब कार्यकर्ताओं से मिले तो वे खुश थे और कुछ कार्यकर्ता कहते थे कि हमें कुछ नहीं मिला. उनसे हमने कहा कि हरेक कार्यकर्ता मजबूत सिपाही है. 2025 में नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए की सरकार : उमेश कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मनीष वर्मा को पदभार ग्रहण करने के बाद अभिनंदन करने के उपरांत कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को विस्तार देने के लिए उनकी अहम भूमिका होगी. पार्टी का मिशन 2025 है. इसकी तैयारी के लिए सभी जदयू नेता जुट जाएं. कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. रूपौली उपचुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला के साथियों से फीडबैक ले रहे हैं, यदि कहीं कमी होगी तो आगे दूर करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 177 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की बढ़त रही. आगे एनडीए जिन सीटों पर लड़ेगी वहां की चुनाैतियों को दूर कर चुनाव को फतह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version